बड़ौदा: बड़ौदा में नशे के खिलाफ आवाज होगी बुलंद, प्रदेश कांग्रेस महासचिव रितेश तोमर ने की अपील
Badoda, Sheopur | Sep 15, 2025 श्योपुर। जिले की बडौदा तहसील में भी नशे के खिलाफ आवाज बुलंद होगी, इसके लिए बडौदा निवासी प्रदेश कांग्रेस के महासचिव रीतेश तोमर ने सोमवार को दोपहर 02 बजे एक वीडियो अपील जारी करते हुए आमजन से जागरूक युवाओं द्वारा खडी की गई मुहीम में साथ देने की अपील की है।