समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना अंतर्गत हजपुरवा पंचायत के वार्ड 10 बख्तियारपुर बसनपट्टी में एक दुकान का कुंडी काटकर अज्ञात चोरों ने लाखों के सामान की चोरी कर ली।बताया गया है कि एक दुकान में डीजे सेट उपकरण का सामान रखा था।जिसका ताला काटकर अज्ञात चोर दुकान में प्रवेश कर गए और डीजे सेट के एंप्लीफायर, कॉर्ड सहित अन्य उपकरण की चोरी कर ली।