खंडवा: खंडवा अमलपुरा में बिना पुलिया के सड़क बनाने पर ग्रामीणों का जोरदार विरोध!
खंडवा के अमलपुरा में जावर मार्ग पर पांचाल होटल के पास पुलिया तोड़े जाने के बावजूद बिना नई पुलिया निर्माण के सड़क पर डामरीकरण शुरू किया गया। ग्रामीणों ने विरोध जताया और PWD इंजीनियर के सामने मामले को उठाया। पुलिस ने समझाइश कर कार्य रोकवा दिया। यह जानकारी रविवार सुबह 11 बजे के लगभग मिली है।