निरसा/चिरकुंडा: सासनबेरिया सांगा महुल ब्रिज पर अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिरा खाली ट्रक
धनबाद में बड़ा हादसा हुआ जब एक खाली ट्रक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गया। ट्रक सासनबेरिया सांगा महुल ब्रिज पार कर मां काली भट्ठा की ओर जा रहा था। प्रशासन और पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया, चालक की स्थिति का पता लगाया जा रहा है