डही: कलमी में दो बाइकों की टक्कर में दो घायल, कुक्षी अस्पताल से बड़वानी रेफर
डही क्षेत्र के ग्राम कलमी में आज दिनांक 3/6/2025 को शाम 6 बजे दो बाईकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई वाहन दुर्घटना में मुकेश पिता भीम सिंह उम्र 30 वर्ष चमारिया पिता पिता धुनधरिया निवासी कलमी उम्र 35 वर्ष सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलते ही 108 वाहन को सूचना दी गई जिस पर एंबुलेंस वाहन के पायलेट अमजद खान के द्वारा स्वास्थ्य उपचार को बड़वानी रेफर किया गया है।