स्थानीय दैनिक समाचार पत्र में गुड़ाबांदा प्रखंड के शबर बच्चों के कपड़ों के अभाव में ठंड में ठिठुरने को लेकर प्रकाशित खबर पर डीसी ने संज्ञान लिया है।प्रशासन ने उक्त समाचार को बेबुनियाद और भ्रामक करार दिया है। प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि गुड़ाबांदा प्रखंड अंतर्गत सिंहपुरा पंचायत के माकड़ी एवं धादकीडीह टोला के सभी शबर बच्चे आंगनबाड़ी में नामांकित है।