जमुई जिले के बटिया में सड़क क्रॉस करने के दौरान तेज रफ्तार बोलेरो वाहन युवक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे युवक बुरी तरह घायल हो गया। घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से परिजन द्वारा रविवार की देर रात 11:00 बजे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। घायल युवक की पहचान बटिया थाना क्षेत्र के बरमसिया गांव निवासी 22 वर्षीय गोविंद कुमार राय के रूप में हुई है।