शाहपुर: रैत में मंडल अध्यक्ष सीमा चौधरी ने जीएसटी की घटती दरों को लेकर बैठक की
Shahpur, Kangra | Sep 27, 2025 शनिवार को लडवारा मंडल के अंतर्गत रैत चंबी बनोई रजोल बाजार में जीएसटी की घटी हुई दरों को लेकर व्यापारियों के साथ चर्चा आयोजित की गई । बैठक में मंडल अध्यक्ष सीमा के साथ मंडल टीम और मोर्चा के जिला एवं प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित रहे।व्यापारियों ने अपने सुझाव और अनुभव साझा किया वहीं जबकि पदाधिकारी ने जीएसटी दरों के लाभ और सुधार के प्रक्रिया पर भी प्रकाश डाला।