परसा: परसा दरोगा राय चौक से पुलिस ने अपहृत नाबालिग लड़की को बरामद किया
Parsa, Saran | Jun 25, 2025 परसा थाना क्षेत्र में अपहरण की गई एक नाबालिग लड़की को परसा पुलिस ने बुधवार की सुबह 11 बजे परसा बाजार स्थित परसा दरोगा राय चौक से सकुशल बरामद कर लिया. यह कार्रवाई थाना कांड संख्या 194/25 के तहत की गई.गौरतलब है की बीते दिनो परसा के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में इंटरमीडिएट में एडमिशन लेने गई छात्रा अचानक लापता हो गई थी, जिसके बाद परिजन ने परसा थाना मे..........