जालौर: जालौर के तुरा नदी रपट पर बड़ा हादसा टला, सवारियों से भरी बस पानी में ढही
Jalor, Jalor | Sep 16, 2025 जालौर की तुरा गांव की नदी रपट पर सोमवार देर शाम को बड़ा हादसा हो गया। बड़ा हादसा होने से टल गया सुंधा माता से लौट रही बस नदी में रपट पर संतुलन बिगड़ने से नदी के तेज प्रभाव में रपट से नदी में यात्रियों से भरी बस चली गई। मौके पर लोगों ने सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। थानाधिकारी ने मंगलवार सुबह 9:00 बजे बताया कि मामले में जांच की जा रही है।