चंदौली: सैयदराजा कस्बे में मां सरस्वती मूर्ति विसर्जन प्रकरण में सपा के पूर्व विधायक सहित 60 लोगों पर मुकदमा दर्ज: C O
चंदौली जनपद के सैयदराजा कस्बे में बीते 26 जनवरी की रात मां सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए विवाद के मामले में पुलिस ने सपा के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक मनोज सिंह बबलू सहित करीब 60 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दरअसल मूर्ति विसर्जन के दौरान पुलिस ने तेज आवाज में डीजे बजाने को लेकर रोका था, जिसमें मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक से नोकझोक हो गई थी।