हंटरगंज के लेंजवा गांव के चिरैयाटांड टोला में रविवार के सुबह करीब 8:00 बजे तीन युवको के द्वारा गांव के एक वृद्ध सरयू भूइया को जान से मारने की धमकी और मारपीट किया गया। पीड़ित वृद्ध सरजू भूइया ने बताया कि वह अपने घर के पास रात को खड़ा था। इस दौरान वृद्ध गांव के तीन युवको जितेंद्र कुमार, संदीप कुमार और विफन भूइया चोरी चुपके कहीं जाते देखा तो मारपीट किया गया।