गगरेट: द्रोण शिव मंदिर शिवबाड़ी के मुख्य प्रवेश द्वार का हुआ जीर्णोद्धार
Gagret, Una | Oct 8, 2025 प्राचीन द्रोण शिव मंदिर शिवबाड़ी के मुख्य प्रवेश द्वार का प्रशासन द्वारा जीर्णोद्धार कर भव्य रूप दिया गया है। एसडीएम गगरेट सोमिल गौतम ने बुधवार शाम 5 बजे बताया कि शिव भक्तों व दानी सज्जनों के सहयोग से मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार का जीर्णोद्धार कर उसे भव्य रूप दिया गया है। उन्होंने कहा कि मंदिर में श्रद्धालुओं को मिलने वाली सुविधाओं में इजाफा किया जा रहा है।