उचकागांव: उचकागाँव के लुहसी गांव में करंट लगने से 3 मजदूरों की दर्दनाक मौत, एक मजदूर का इलाज जारी
उचकागांव थाना क्षेत्र के लुहसी गांव में शुक्रवार की सुबह 9 बजे के करीब भीषण हादसे ने इलाके में सनसनी मचा दी। मकान की छत ढलाई के दौरान बिजली के करंट ने चार मजदूरों को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें से 3 की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक मजदूर जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। मरने वालों में त्रिलोकपुर गांव के नसरूदीन, नीरज और बलिराम सिंह शामिल हैं।