छपरा: छपरा में दीपावली पूजा के लिए गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियों की सुबह से शाम तक हुई जमकर खरीदारी
Chapra, Saran | Oct 19, 2025 छपरा शहर में दीपावली पूजा को लेकर रविवार को सुबह से लेकर शाम तक बाजार में ग्राहकों का लक्ष्मी एवं गणेश भगवान का मूर्ति एवं मिठाई खरीदारी करने को लेकर दुकानों पर काफी भीड़ देखने को मिला है. व्यवसाययों द्वारा बताया गया कि रविवार को दीपावली को लेकर काफी सामान का बिक्री हुआ है.सोमवार को क्षेत्र में दीपावली पूजा मनाया जाएगा.