हिंडौन के करौली बाईपास स्थित पेट्रोल पंप के पास बुधवार रात्रि को ऑटो की टक्कर से बाइक सवार जीजा साले घायल हो गए। घायलों को लोगों ने हिंडौन जिला अस्पताल पहुंचाया।जहां चिकित्सक ने रेलवे कर्मचारी जीजा हिंगोट निवासी महेंद्र योगी को पैर टूटने पर जयपुर रैफर किया है, जबकि उसके साले गढ़ी राजोर निवासी मदन मोहन को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी है।