गुड़ाबांदा प्रखंड अंतर्गत बनमाकड़ी पंचायत में मंईयां सम्मान योजना के क्रियान्वयन में गंभीर अनियमितता सामने आई है। पंचायत के एक जागरूक ग्रामीण द्वारा योजना की लाभुक सूची निकालकर जांच करने पर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।लाभुक सूची के क्रम संख्या 321 और 322 पर क्रमशः जैसमिन तारा, पति जावेद अली SBI तथा रासबी, पति दाराजुल हक UNION बैंक का खाता में राशि जा रही है।