बरेली: मुस्लिम धर्म बदलकर बरेली में की शादी, प्यार के लिए बगावत, बोली- पापा से जान को खतरा, मां के जाने के बाद जिंदगी बन गई नरक
बरेली में मुजफ्फरनगर की रहने वाली 23 वर्षीय नेहा अंसारी ने अपने प्रेमी सुरजीत कुमार के साथ भागकर शादी कर ली। नेहा अंसारी ने अब धर्म बदलकर अपना नाम निशा कुमारी रख लिया है। उसने एक वीडियो जारी कर कहा—“मैं सुरजीत से 5 साल से प्यार करती हूं, अब उसी के साथ रहूंगी। पापा मुझे जान से मार डालेंगे, मुझे अपनी सुरक्षा चाहिए।