डलमऊ: हजियापुर मजरे तेरुखा गांव में मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित करने के लिए साफ-सफाई करना एक युवक को पड़ा महंगा
मंगलवार को समय लगभग 5 बजे हजियापुर मजरे तेरुखा गांव के सचिन कुमार ने डलमऊ कोतवाली में तहरीर देकर आपबीती बताई है कि मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित करने के लिए घूरे की साफ सफाई कर रहे थे तभी गांव के ही शिवकुमार, रामचंद्र,ननकू व एक महिला के द्वारा गाली गलौज की जा रही थी,मना किया तो सभी लोगों ने मिलकर मारा पीटा है, सचिन ने डलमऊ कोतवाली में न्याय की गुहार लगाई है।