केिशनपुर: किशनपुर में चुगलखोर चुगला का मुंह जलाने के साथ लोक पर्व 'सामा चकेवा' संपन्न
चुगलखोर चुगला का मुंह जलाने के साथ ही मिथिला की संस्कृति के उत्सव का पर्व सामा चकेवा बुधवार की रात पारंपरिक रीति रिवाज के साथ सम्पन्न हो गया। मिथिलांचल के घर-आंगनों में शाम से ही सामा-चकेवा के गीत गूंजने लगे थे। इस दौरान महिलाओं ने भावपूर्ण पारंपरिक गीतों के साथ सामा-चकेवा को विदाई दी। तमाम ग्रामीण इलाकों में महिलाओं ने देर रात तक मिट्टी से बने सामा-चकेवा के