इचाक: आंधी की चपेट में गरीब का आशियाना, घर पर गिरा बरगद का पेड़
आंधी की चपेट में आया गरीब का आशियाना, घर पर गिरा बरगद का पेड़ प्रखंड के देवकुली पंचायत में शुक्रवार शाम आई अचानक आंधी-तूफान ने तबाही मचा दी। एक ओर जहां मां दुर्गा का सजा हुआ पंडाल तेज हवाओं से तहस-नहस हो गया, वहीं दूसरी ओर गांव के एक गरीब परिवार का सायन घर बरगद का पेड़ गिरने से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।