गुलाना: तीन जिलों का सिरदर्द, शातिर बदमाश मिथुन कंजर गिरफ्तार, गुलाना पुलिस ने ट्रक कटिंग और चोरी के आरोप में किया गिरफ्तार
चौकी गुलाना पुलिस ने मंगलवार को पंपापुर से 10 हजार रुपये के स्थाई वारंटी मिथुन कंजर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ ट्रक कटिंग, मारपीट और बाइक चोरी समेत 40 अपराध दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी को शाम 4 बजे न्यायालय से उसे जिला जेल भेज दिया गया। गुलाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता