शंभूगंज CHC में भर्ती प्रसव मरीजों को रात्रि में अस्पताल की ओर से दिए जाने वाला एक पतली कंबल से ठंड नहीं कट रहा है। जिसके कारण मरीजों को घर से कंबल मंगाना पड़ता है। शनिवार की दोपहर बाद करीब 4:00 बजे अस्पताल में भर्ती प्रसव मरीज ने बताया कि अस्पताल प्रशासन को चाहिए की मोटी कंबल मरीज को दे। ताकि प्रसव के बाद जच्चा व बच्चा का कड़ाके की ठंड से बचाव हो सके।