बहराइच: बकशीपुरा निवासी व्यक्ति ने धान क्रय केन्द्र पर बढ़े समर्थन मूल्य का किया स्वागत, बोले- रेटीना की जांच से बंद होगी धांधली
थाना दरगाह क्षेत्र अंतर्गत सलारपुर गल्ला मंडी में बनाए गए धान क्रय केंद्र पर पहुंचे बक्शीपुरा निवासी मोहम्मद शरीफ ने इस बार धान खरीद के लिए बढाए गए समर्थन मूल्य की धनराशि को लेकर कहा कि 69 रुपए पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार ज्यादा मिल रहे हैं। जिससे किसानों को बेहतर आमदनी होगी साथ ही उन्होंने कहा कि रेटिना की जांच से धांधली पर पूरी तरह से अंकुश लगेगा।