विजय सिंह ने शुक्रवार शाम 7 बजे बताया कि देवनरायण मंदिर में चल रहे सात दिवसीय अनुष्ठान के तहत शुक्रवार को भगवान देवनरायण और भोलेनाथ का पंचामृत व फल रस से भव्य अभिषेक किया गया। उज्जैन से पधारे आचार्य प्रद्युमन भार्गव के सान्निध्य में 11 विद्वान पंडितों ने विधिवत पूजन कराया। छठे दिन विशेष हवन व आहुतियों के माध्यम से राष्ट्र की सुख-समृद्धि और गौ-रक्षा की कामना