धनबाद/केंदुआडीह: धनबाद के गुरु नानक कॉलेज में झामुमो छात्र मोर्चा की बैठक, सैकड़ों छात्रों ने पार्टी की सदस्यता ली
धनबाद के गुरु नानक कॉलेज में झामुमो छात्र मोर्चा की बैठक में सैकड़ों छात्रों ने पार्टी की सदस्यता ली। अनमोल को कॉलेज का JMM छात्र विंग संगठन का अध्यक्ष बनाया गया, जिनकी जिम्मेदारी होगी छात्रों की समस्याओं का समाधान करना। पार्टी विस्तार पर जोर दिया गया और नए छात्रों को जोड़ने पर चर्चा हुई।