इगलास: इगलास अलीगढ़ रोड स्थित ग्रेटर इगलास कॉलोनी से चोरों ने लड्डो पर लगी बंच केबल की चोरी की, पुलिस जांच में जुटी
Iglas, Aligarh | Nov 26, 2025 इगलास डबल नहर के समीप अलीगढ़ रोड स्थित ग्रेटर इगलास कॉलोनी से अज्ञात चोरों द्वारा बंच केवल चोरी की घटना को दिया अंजाम बता दे की कॉलोनी स्वामी द्वारा नवनिर्माण कॉलोनी में विद्युत पोल लगाकर बंच केवल लगवाने का कार्य किया जा रहा था वही बीती रात लड्डो पर लगी बंच केवल को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई। वही अनिल सिंह द्वारा जानकारी देते हुए बताया