मांट: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को राधा रानी मानसरोवर मंदिर पर आयोजित होगा लक्खी मेला, सेवायत ने दी जानकारी
Mat, Mathura | Nov 4, 2025 मांट के निकट राधा रानी मानसरोवर मन्दिर में कार्तिक पूर्णिमा पर हर वर्ष यहां लाखों की तादाद में श्रद्धालु आते हैं,जो मानसरोवर में स्नान आचमन करने के बाद राधा रानी के दर्शन कर मनोती मांगते हैं, मन्दिर के सेवायत जगदीश शर्मा प्रधान ने आज मंगलवार दोपहर तीन बजे बताया कि यहां कई लाख श्रद्धालुओं के आने की सम्भावना है।