स्वामी विवेकानंदजी की जयंती पर “युवा दिवस” के उपलक्ष्य में "यूथ रेड क्रॉस" के अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय सैलाना में 6 जनवरी से 12 जनवरी तक सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है । इसके अंतर्गत दिनांक 6 जनवरी को निबंध प्रतियोगिता "स्वामी विवेकानंद- जीवन विचार और प्रेरणा" विषय पर आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वंदना राठौर, द्वितीय स्थान सोफिया मंसूरी व तृती