आरा: भोजपुरी एक्टर पवन सिंह और ज्योति फिर साथ रहेंगे, करीबी ने कहा- दोनों के बीच सुलह हो गई है ,आज आरा कोर्ट नहीं पहुंचे
Arrah, Bhojpur | Mar 13, 2024 भोजपुरी इंडस्टी के पावर स्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह एक बार फिर साथ होंगे। पवन सिंह के करीबी दीपक सिंह में बात करते हुए कहा की पवन और ज्योति के बीच सुलह हो गई है। दोनों अब साथ ही रहेंगे। दोनों अब कोर्ट नहीं जाएंगे। वकील जल्द कोर्ट में सुलहनामा देंगे तलाक मामले में आज बुधवार को आरा कोर्ट में सुनवाई टल गई। दोनों पति-पत्नी कोर्ट नहीं पहुंचे।