बड़नगर: ग्राम सोमचिड़ी में राहत राशि न देने पर मारपीट, मामला दर्ज
जिले के भाटपचलाना थाना क्षेत्र के ग्राम सोमचिड़ी में फरियादी जीवन पिता शंभु सिंह चौधरी के साथ आरोपी ने राहत राशि के रुपये न देने की बात को लेकर अश्लील गाली गलोचकर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी,शिकायत पर पुलिस ने गुरुवार 1 बजे लगभग केस दर्ज कर मामले को जांच में लिया।