जगन्नाथपुर: पूर्व सांसद गीता कोड़ा पहुंचीं जंगल स्थित गांव, थैले में शव लाने के मामले की ली जानकारी
अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण पिता को अपने मृत शिशु का शव थैली में लेकर रात में सुदूर जंगल क्षेत्र स्थित अपने गांव लौटना पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही पूर्व सांसद गीता कोड़ा स्वयं दुर्गम जंगल-पहाड़ी क्षेत्र में स्थित पीड़ित के गांव पहुंचीं। उन्होंने परिवार से मिलकर पूरी घटना की जानकारी ली और शोकाकुल परिजनों को ढाढ़स बंधाया।