कुटुंबा: अंबा के बलिया में श्रीश्री सतचंडी महायज्ञ की कलश यात्रा के साथ यज्ञ आरंभ, भाव भंगिमा में कलाकारों ने किया मंत्रमुग्ध
बलिया गांव में श्री श्री सतचंडी महायज्ञ को ले कलश यात्रा रविवार को संपन्न हुआ। जलभरी की शोभा यात्रा में गाजे बाजे के साथ सैकड़ों की संख्या में नर नारी ने भाग लिया। देवी गीत के आध्यात्मिक स्वर के साथ हीं शोभा यात्रा में विभिन्न भाव भंगिमा में कलाकार सभी को मंत्रमुग्ध कर रहे थे। बलिया व आसपास के गांव में यज्ञ को ले आस्था,श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला।