कर्वी: चित्रकूट के मानिकपुर बरमबाबा मुख्य सड़क पर भैसों के झुंड से टकराया बाइक चालक, गंभीर चोटों पर हायर सेंटर रेफर
चित्रकूट मानिकपुर में शुक्रवार दोपहर 3 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमे सेम्स मॉडल स्कूल के पास अचानक सड़क पर आई भैंस के झुंड से टकराकर एक बाइक चालक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार विवेक पुत्र गजराज नि0 बगईचा पुरवा सरैया मानिकपुर से अपने घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान बरमबाबा के सेम्स मॉडल स्कूल के पास भैस के झुंड से टकरा कर घायल था।