टिहरी: जिला पंचायत अध्यक्ष इशिता सजवाण ने हिमविकास स्वायत सहकारिता की 12वीं वार्षिक आमसभा में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत
टिहरी की जिला पंचायत अध्यक्ष इशिता सजवाण ने हिम विकास स्वायत्त सहकारिता की 12वीं वार्षिक आमसभा में चंबा विकासखंड के जड़ीपानी में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत किया। इस अवसर पर उन्होंने हिम विकास के द्वारा किए जा रहे कार्यों को लेकर सरहाना की। इस अवसर पर उन्होंने नवगठित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई और पूर्व कार्यकारिणी को सम्मानित किया।