फूलिया कलां: नई राज्यास पंचायत में आयोजित सेवा शिविर का अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने किया अवलोकन
सेवा पर्व पखवाड़े के तहत शुक्रवार को ग्राम पंचायत नई राज्यास में ग्रामीण सेवा शिविर आयोजित हुआ। शिविर में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अति जिला कलक्टर रामअवतार कुमावत, उपखण्ड अधिकारी ओम प्रकाश व तहसीलदार रामेदव धाकड़ के निर्देशन में 16 विभागों ने मौके पर ही आमजन की समस्याओं का समाधान किया।