बिल्सी: वमेढ़ निवासी एक व्यक्ति ने जगह छोड़कर नाली की दीवार बनाने का आरोप लगाया, बिल्सी पुलिस से की शिकायत
Bilsi, Budaun | Sep 23, 2025 बिल्सी थाना क्षेत्र के बमेड़ निवासी एक व्यक्ति ने निर्माणाधीन नाली की दीवार जगह छोड़कर बनाने का आरोप लगाते हुए बिल्सी थाना पुलिस से शिकायत की है। मंगलवार दोपहर 12:00 किसनवीर यादव ने आरोप लगाते हुए बताया उनके गांव में उनके मकान के पास एक सीसी सड़क का निर्माण किया जा रहा है। जिसकी नाली की दीवार जगह छोड़कर बनाई जा रही है। उन्होंने उक्त मामले में शिकायत की है।