नानपारा: रूपईडीहा पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 17 अवैध डग्गामार वाहनों को सीज कर चालान किया
रूपईडीहा कस्बे में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 17 अवैध डग्गामार वाहनों पर कार्रवाई की गई। इनमें से 9 अवैध डग्गामार चार पहिया वाहनों को मोटर वाहन अधिनियम (MV Act) के तहत सीज कर थाने में दाखिल किया गया, जबकि 8 अन्य अवैध डग्गामार वाहनों का मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान किया गया।