छपारा: एक्शन में आई छपारा नगर परिषद दुकानों से सड़क तक पहले अतिक्रमण को हटाने की शुरू की कार्यवाई
एक्शन में आई छपारा नगर परिषद दुकानों से सड़क तक पहले अतिक्रमण को हटाने की शुरू की कार्यवाई. आज दिन गुरुवार को नगर परिषद छपारा के द्वारा सुबह से ही एक्शन में आते हुए बस स्टैंड से मुख्य बाजार की ओर जाने वाली सड़क के पंडित दीनदयाल उपाध्याय द्वारा के सामने से शंकर मढिया तक अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू की है