ओबरा: कारा गांव में शव दफनाने को लेकर विवाद, सूचना मिलते ही एसडीओ और एसडीपीओ पहुंचे, कराया समस्या का समाधान
ओबरा थाने के कारा गांव मे शव दफनाने को लेकर विवाद होता रहा । शव दफनाने को ले भीड़ जमी रही,परंतु समस्या का समाधान नही हुआ तो,एसडीओ अमित कुमार रंजन एवम एसडीपीओ अशोक कुमार दास ने पहुंचकर समस्या का समाधान किया । बताया गया कि,ओबरा मुख्यालय के 70 वर्षीय मोहम्मद रहमान वारसी की रविवार की शाम मौत हो गई थी । इनके बेटे एवम परिजन शव को कब्रिस्तान न ले जाकर अपने निजी जमी