टिकारी: टिकारी सब्जी मार्केट में हारे के सहारा बाबा खाटूश्याम के जन्मोत्सव का आयोजन, भक्ति गीतों में झूमे भक्त
Tikari, Gaya | Nov 1, 2025 टिकारी बाजार स्थित सब्जी मार्केट में शनिवार रात्रि 9 बजे भगवान खाटू श्याम के जन्मोत्सव का आयोजन स्थानीय युवकों द्वारा किया गया। इस अवसर पर बाबा खाटू श्याम की पूजा आरती उपस्थित श्रद्धालुओं ने की। साथ ही भव्य भंडारा का भी आयोजन किया गया। वहीं बाहर से आए कलाकारों के बाबा खाटू श्याम के गीत व भजन से पूरा माहौल भक्तिमय बन गया, जिसमें श्रद्धालु जमकर झूमे और नाचे।