दोसा कोतवाली में साइबर सेल की बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रांसपोर्ट कंपनी से ट्रक में माल बाजार भरकर चोरी करने वाले दो छात्र अपराधियों को गिरफ्तार किया है वारदात में प्रयुक्त ट्रक को माल बाजार जिसकी कीमत करीब 25 लाख है इससे 16 लख रुपए बरामद किए हैं आरटीओ को अलग-अलग जगह देकर जिला कोटपूतली से गिरफ्तार किया है चोरी किए हुए संपूर्ण माल को भी बरामद किया है