करतला: जुआरियों पर कार्रवाई, बालू चोरों पर क्यों नहीं? करतला थानेदार नप गए, दूसरों पर मेहरबानी क्यों?
कोरबा में सरेराह रेत की चोरी चल रही है। लेकिन इस पर रोक लगाने की हिम्मत कोई नहीं कर पा रहा है। जुआ अड्डा के कारण एक थाना प्रभारी के विरुद्ध कारवाई करने वाले पुलिस अधीक्षक बालू चोरों को संरक्षण देने वाले अपने अधीनस्थों के विरुद्ध कब कारवाई करेंगे इसकी प्रतीक्षा है। जिस थानेदार के क्षेत्र में जुआ जैसा सामाजिक अपराध होता पाया जाएगा उसके विरुद्ध कारव