ग्वालियर गिर्द: झाड़फूंक के नाम पर युवती से दुष्कर्म, परिवार और साधुओं ने ढोंगी को पीटा, तांत्रिक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज
करहैया इलाके में कलयुगी साधु ने झाड़फूंक के नाम पर युवती के साथ उसी के घर में दुष्कर्म कर दिया लड़की की मां मानसिक बीमार है घटना एक महीना पुरानी है लड़की की मां और भाई ने ग्वालियर के महिला थाने में गुरुवार को मुकदमा दर्ज कराया है.सिद्धेश्वर मंदिर का ये पुजारी अपने आप को तांत्रिक बाबा कहता था इसकेझांसे में गांव का यह पीड़ित परिवार आगयाथा पुलिस पूछताछ जारी है