शिवपुरी जिले के सिरसौद गांव में बुधवार दोपहर 2 बजे खेड़ापति क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत बडौरा और सिरसौद रामराजा इलेवन के बीच लीग मुकाबला खेला गया। मुकाबले में टॉस जीतकर सिरसौद रामराजा इलेवन ने बडौरा को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।सिरसौद की घातक गेंदबाजी के सामने बडौरा की शुरुआत बेहद खराब रही और उसकी ओपनिंग जोड़ी पहली ही गेंद पर पवेलियन लौट गई। इसके ।