झाझा: संदिग्ध पर्चा और काला झंडा फहराने के मामले का खुलासा, पांच गिरफ्तार, झाझा थाना में SP ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस
Jhajha, Jamui | Sep 20, 2025 चिहरा थाना क्षेत्र के बरमोरिया पंचायत के रक्खा टोला मैदान में 16 सितंबर को मिले संदिग्ध पर्चा और काले झंडे के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पर्चे में भाकपा माओवादी का नाम अंकित था और चुनावी हस्तक्षेप, लेवी वसूली तथा मंत्री सुमित कुमार सिंह को प्रचार न करने की धमकी दी गई थी। शनिवार को झाझा थाना में जमुई एसपी विश्वजीत दयाल ने दोपहर 3