गोंडा: पुलिस लाइन में 25वीं गोरखपुर जोन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता का IG ने बल्ले से शॉट लगाकर किया आगाज
Gonda, Gonda | Nov 6, 2025 IG अमित पाठक ने बृहस्पतिवार सुबह 11बजे पुलिस लाइन में 25वीं गोरखपुर जोन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता का बल्ले से शॉट लगाकर प्रतियोगिता का आगाज किया है, प्रतियोगिता में शामिल टीमों का परिचय प्राप्त किया, ASP पूर्वी और ASP पश्चिमी ने IG अमित पाठक का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया है, गोरखपुर जॉन खेल प्रतियोगिता में 10 जनपदों के प्रतिभागी खिलाड़ी भाग लेंगे।