मढ़ौरा: सरकारी गाछी में पुलिस ने युवती को अचेत अवस्था में बरामद किया, अनुमंडल अस्पताल में इलाज जारी
Marhaura, Saran | Dec 29, 2025 थानाक्षेत्र के सरकारी गाछी में पुलिस ने एक युवती को अचेता अवस्था में बरामद किया है जिसके बाद पुलिस ने निगरानी में अनुमंडल अस्पताल मढ़ौरा में युवती का ईलाज कराया गया। इस संबंध में सोमवार की दोपहर एक बजे पुलिस ने बताया कि युवती की पहचान परसा थाना के निवासी के रुप में हुई है और वहां युवती के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज है जिसके संबंध में पुलिस जांच कर रही है।