सिकंंदराबाद: चोला रोड पर नैथला गांव के पास दो कारों की आपस में हुई टक्कर, तीन लोग घायल
चोला रोड पर नैथला गांव के पास दो कारों की आपस टक्कर हो गई । इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।