नौगावां सादात: नौगांवा क्षेत्र में कूड़ा डालने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, महिला घायल होकर थाने पहुंची, न्याय की लगाई गुहार
थाना नौगांवा सादात क्षेत्र के गांव चकारसी में दो पक्षों में कुड़ा डाले के विवाद को लेकर जमकर चले लाठी-डंडे, मारपीट एक महिला रुकसाना के सिर में आई गंभीर चौट पीड़ितों ने थाने पहुंचकर पूरे मामले में दबंगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की पुलिस जांच में जुटी है।